मुझे पता है, कि आप सब मेरी अनकही कहानी के अगले पार्ट का इंतज़ार कर रहे है। लेकिन फिलहाल इस दौरान एक घटना ऐसी घटी जिसने मुझे इसपर लिखने को मजबूर कर दिया है। आज ना जाने क्यों बहुत डरने लगा हू मैं, खुद के लिए या कहू तो हमसब के लिए। हमसब जो किसी न किसी सपने से जुड़े है, हमसब जो कोई न कोई ऐसी ख्वाहिश रखते है जो हमे दुसरो से अलग करती है। पर क्या हमारा हमारे सपनो को पूरा करना अपनी ख्वाहिशो को पंख देना किसी और के लिए खतरा बन सकता है? ये हादसा इसे ही दरसाता है... वैसे तो मैं उस बन्दे को जा नता नही था और शायद ही कभी उससे मिलता भी, लेकिन ना जाने क्यों उसकी मौत ने मुझे झकझोर के रख दिया है और मेरे जैसे कई है जिन्हें इस हादसे से तकलीफ हुई है दिल टूट गया है। ये हादसा जो उस शक्श से जुड़ा है, जो एक शानदार अभिनेता एक अच्छा इंसान और एक ऐसा व्यक्ति था जिसकी पूरी जिंदगी सपनो से भरी थी। उसकी गलती सिर्फ इतनी थी कि